धारा 370 हटाये जाने की खुशी में व्यापारियों ने मिठाई बांटी

धारा 370 हटाये जाने की खुशी में व्यापारियों ने मिठाई बांटी

लखनऊ। कश्मीर में धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले से देश एवं प्रदेश के व्यापारियों में और जनता में खुशी एवं उत्साह की लहर दौड़ गई उ0प्र0 आदर्श व्यापार मण्डल के बैनर तले प्रान्तीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने और आदर्श व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने उदयगंज चैराहे पर मिठाइयां बांट कर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने इस अवसर पर कहा आज का दिन देश वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है इस दिन का सभी को इन्तजार था उन्होंने कहा की मादी सरकार के इस बड़े फैसले से भारत की अखण्डता और मजबूत हो गई उन्होने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, और रक्षामंत्री का आभार प्रकट किया और बधाई दी इस अवसर पर व्यापारी नेता मो0 अफज़ल, आशीष गुप्ता, हरजिन्दर सिंह, संजय त्रिवेदी, मो0 आदिल, मुनीष भागर्व, रोहित गुप्ता, रजनीश यादव, अखिल ग्रोवर, विनोद अग्रवाल, मनीष पाण्डेय, राकेश गुप्ता, साकेत चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या मंे व्यापारी शमिल रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up