नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू.कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केन्द्र के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ये एक सपना था जो साकार हुआ है उन्होने कहा कि एक संकल्प था जो आज पूरा हुआ है श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद कि उन्होनेने राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का ये स्वर्ण पल हमारे मनमस्तिष्क में हमेशा अंकित हो जाएगा। आज जन संघ के समय से संजोया हुआ करोड़ों भारतियों का सपना साकार हुआ है। उन्होने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंिडत दीनदयाल उपाध्याय हज़ारो लाखो राष्ट्र भक्तो का सपना भी सकार हुआ है।
