लखनऊ। भारतीय रेल का आई आर सी टी सी द्वारा आधिकारिक रेल टिकट बुक करने के मोबाइल एप्लीकेशन पर स्वागत पृष्ठ पर भारतीय रेल की जगह नॉर्फिक रेलवे की एक ट्रेन की तस्वीर लगी हुई थी जिसकी शिकायत नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय ने ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय से की, जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से वहां से नॉर्फिक रेलवे की तस्वीर को हटाया गया और आई आर सी टी सी द्वारा भारतीय रेलवे की तस्वीर लगाई गयी है, जिसके लिए भावेष पाण्डेय और नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के सदस्यों ने धन्यवाद किया।