लखनऊ। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महा सचिव प्रियन्का गांधी ने अपने टिवटर हैन्डिल से टिवट कर सरकार पर हमला बोला है। उन्होने उन्नाव रेप केस के मामले मे सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा है कि बेपनाह मुसीबतें झेल रही और दर्द से लड़ रही उन्नाव की बेटी को अब इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है। प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि कहा कि उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिक जनों का धन्यवाद। उन्नाव मामले में चारों तरफ किरीकरी होने के बाद बीजेपी ने कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रेप पीड़िता के परिवार को 25 लाख का चेक प्रशासन द्वारा दिया गया है। रेप पीड़िता और वकील अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
