दारूल उलूम फरंगी महल के अन्र्तगत कुर्बानी हेल्प लाइन उद्घाटन
लखनऊ। हज और कुर्बानी के सही होने के लिए मसायल का जानना जरूरी है। इस के बिना हम खुदा की इबादत का हक़ अदा नही कर सकते। कुरान पाक में ईमान वालों से कहा गया कि अगर तुमको किसी चीज के बारे में मालूम न हो तो अहले इल्म से पूछ लो। इन विचारों को नाजिम दारूल उलूम फरंगी महल मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने आज दारूल उलूम में कुर्बानी हेल्प लाइन के उद्घाटन के अवसर पर प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को चाहिए कि शरअई मसायल में रहनुमाई के लिए उलमाक्राम से सम्पर्क करें ताकि उनका हज व कुर्बानी और अन्य इबादतें सही तरीके पर अदा हो सकें और खुदा पाक के दरबार में कुबूल हो सकें।
उन्होने बताया कि इस हेल्प लाइन पर लोग हज और कुर्बानी और अन्य शरअई मसायल से सम्बन्धित सवालात करते हैं जिनके जवाब उलामाक्राम का एक पैनल देता है। देश के अन्य हिस्सों और विदेशों से भी लोग फोन और मेल करते हैं और बड़ी संख्या में लोग इससे फायदा उठा रहे हैं।
यह हेल्प लाईन 3 अगस्त 2019 से 15 अगस्त 2019 तक दिन में 2 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यरत रहेगी। इस हेल्प लाइन से निम्नलिखित टेलीफोन नम्बरों, ई-मेल, सोशल मीडिया और व्हाटस ऐप पर सम्पर्क किया जा सकता हैः
9415023970ए 9335929670ए 9415102947ए 9580112032ए
वेबसाइट www.farangimahal.in