मुस्लिम महिलाओं ने मोदी को कहा धन्यवाद

मुस्लिम महिलाओं ने मोदी को कहा धन्यवाद

लखनऊ। भाजपा महानगर कार्यालय कैसरबाग पर पर सैकड़ो मुस्लिम महिलाओं ने पहुँच कर महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के माध्य्म से मोदी जी को धन्यवाद आभार व्याप्त किया। मोदी जी के नेतृत्व में राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने पर पूरे देश की मुस्लिम महिलाओं में खुशी का माहौल है। इसी सिलसिले में आज भाजपा महानगर कार्यालय पर पहुंचीमहिलाओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कार्यालय पर मिठाई वितरण किया और उनके महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी में एक नया सवेरा हुआ है, तीन तलाक का दंश हम मुस्लिम महिलाओं को नहीं झेलना पडेगा। इस कानून से भारतीय मुस्लिम महिलाओं को समाज में सम्मान और समानता का अधिकार प्राप्त होगा। आने वाली पीढ़ियों में काफी मदद मिलेगी और तीन तलाक कानून लाकर मोदी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। इस अवसर पर महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष जया शुक्ला, शहनाज बानो, शाहिना, शाहिदा खान, कमर जहां, मौसमी, जीनत, नफीसा, नसीमबानो, शम्मो, रूबी, शबनम, शमा, रमा सिंह, असमो के अध्यक्ष जीशान खान, मीडिया प्रभारी भाजयुमो खुर्शीद आलम, आदि अनेक मुस्लिम महिलाओं की उपस्थिति रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up