पुलिस के मिडनाइट आपरेशन में कई जगह चला चेंकिग अभियान

लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा देर रात चला जा रहे आपरेशन मिड नाईट मे सड़कों पर घूम कर मौज-मस्ती करने व हुड़दंग करने वाले शोहदो को अब भारी पड़ने लगा है । हादसों और अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिये राजधानी पुलिस द्वारा चलाय जा रहा देर रात मिडनाइट आपरेशन की जद मे आने वाले इन लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर जुर्माना वसूल रही है। इस अभियान की बागडोर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी महोदय ने खुद संभाल रखी है। उन्होनें बताया कि अक्सर देखा गया है कि देर रात अक्सर भीड़-भाड़ वाले इलाकों मे अपराधिक वारदातें को अंजाम दिया जाता है। वहीं जिन इलाकों में सन्नाटा रहता है। वहां से वारदात कर अपराधी भीड़ वाले इलाकों में देर रात घुस कर अपने को बचाने में मुफीद समझते है। इस पर लगाम कसने और अपराधियों की धरपकड़ के लिये रात एक बजे से मिडनाइट आपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमें शहर के मुख्य चैराहो समेत देर रात भीड़ रहने वाले स्थानों पर लोगों की संधन जांच की जा रही है। जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली है। कई अपराधिक प्रवृृति के लोगों को पकड़ा भी गया है। वहीं देर रात शराब पीकर हुड़दंग करने के आलावा सड़कों पर आधी रात तक वाहनों से घूमने वालों पर अंकुश लगाया जा रहा है। ताकी सड़कोें पर हादसे कम हो सके। रविवार को भी रात्रि एक बजे से दो बजे तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्हित करीब 308 स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग, भीड़-भाड़ व शराब की दुकानों, बस स्टॉप के आसपास, स्टैंड व सुनसान जगह पर या जहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा है, उन स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसका पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी द्वारा स्वयं चेकिंग के दौरान मौजूद रहकर किया गया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों व उनके वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें से करीब 2003 अराजक तत्वों से पूछताछ करते हुए उनकी आईडी को चेक किया गया। पूछताछ के दौरान दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गयी। दर्जनों वाहनों को विरूद्व सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गयी तथा 1169 वाहनों को चेक करते हुए 87 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुये 10 वाहनों को सीज कर 32हजार दो सौ रुपये का समन शुल्क वसूला गया। उन्होनें बताया कि यह अभियान लगातार राजधानी में जारी रहेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up