लखनऊ। शुक्रवार को गोसाईंगंज थाना क्षेत्र स्थित रिश्ता अपार्टमेंट की एक घटना देखने को मिली है, जहां अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से गिरकर मजदूर दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई है। मजदूर की मौत होने से वहां पर काम कर रहें मजदूरों में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी है। जिसके कारण मौके पर मौजूद अन्य मजदूर मृतक का शव उठाने नहीं दे रहें हैं।
इस संबंध में मृतक के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस अपार्टमेंट में मजदूरों की सुरक्षा का कोई मानक नहीं है। जिसके चलते अब तक अपार्टमेंट में कई मजदूरों की गिरकर मौत हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर हरीमपुर निवासी है और वह लखनऊ के रिश्ता अपार्टमेंट में काम करता था। वहीं आज ब्लॉक लगाते वक्त 15वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई है।
