छात्राओं ने किया पौधारोपण
लखनऊ। हरा-भरा एवं स्वच्छ वातावरण युक्त बनाने के लिए हर वर्ग के व्यक्ति को वृक्षारोपण अभियान में शामिल होकर अपनी भागीदारी सक्रियता से निभानी चाहिए बतौर मुख्य अथिति डॉ तुलिका चन्द्रा ने रामाधीन सिंह गर्ल्स पी.जी कॉलेज, बाबूगंज में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान करते बच्चो को पौधारोपण करने पर जागरुक किया तथा कॉलेज की प्रबंधक सूर्य कुमार सूरज, प्रधानाचार्य डॉ रेणु सिंह, कार्यकारणी सदस्य शुभम सिंह श्री राधा माधव सेवा संस्थान के पदाधिकारी बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जायसवाल, श्याम जी साहू, गोविन्द साहू, अनुराग साहू ने कार्यक्रम की शुरुआत पहला नीम का पौधा रोपितकर किया। वही कॉलेज प्रबंधक सूर्य कुमार सूरज ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर और अधिक स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु सार्थक प्रयास सुनिश्चित किये जायें। एक वृक्ष दस पुत्रों के समान है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाए। कार्यक्रम संयोजक श्याम जी साहू ने बताया कि इस अभियान के तहत पीपल, बरगद, नीम, आम, जैसे छायादार पौधों को रामाधीन सिंह गर्ल्स पी.जी. कॉलेज एवं रामाधीन सिंह इंटर विद्यालय में 51 पौधा रोपण किया इन सभी पौधों का संरक्षण कॉलेज की ओर से किया जाए। वही कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जायसवाल ने इस अभियान से जुड़ने वाले सभी बच्चों को पौधा रोपण के लिए बीज वितरित किया जिससे वहां अपने आस पास खाली जगह, पार्क में बीज रोपित करे सके। इस अभियान से जुड़ने में प्रबन्धक सूर्य कुमार सूरज, प्रधानचार्य डॉ रेणु सिंह, कार्यकारणी सदस्य शुभम सिंह, श्री माधव मन्दिर अध्यक्ष बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जायसवाल, राकेश कुमार साहू, श्याम जी साहू, वैद्य प्रकाश मिश्रा,अनुराग साहू शहर में खाली पड़ी जगहों पर, पार्क, विद्यालय, अस्पताल, पौधा रोपण कार्यक्रम किया जाएगा।