बसपा सुप्र्रीमो मायावती बोली महिला समाज से माफी मांगे आजम

बसपा सुप्र्रीमो मायावती बोली महिला समाज से माफी मांगे आजम

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान के व्यवहार की निंदा करते हुये उनसे देश की सभी महिलाओं से माफी मांगने की मांग की है। सुश्री मायावती ने ट्वीट किया “ सपा सांसद आजम खान द्वारा कल लोकसभा में पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह महिला गरिमा व सम्मान को ठेस पहुँचाने वाला है तथा अति-निन्दनीय है। इसके लिए उन्हें संसद में ही नहीं बल्कि समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।गौरतलब है कि लोकसभा में गुरुवार को सपा सांसद आजम खान ने सदन की अध्यक्षता कर रहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रमा देवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसकी सभी दलों ने एक सुर में निंदा की। सुश्री रमा देवी का कहना था कि श्री खान ने कभी महिलाओं की इज्जत नहीं की, उनको माफी मांगनी चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस सिलसिले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के कई सदस्यों ने शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाये जाने पर श्री बिरला ने कहा “मैंने आप सबकी बात सुनी है। सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक बुलाकर इस पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up