आरपीएफ पुलिस को मिली सफलता गिरोह का किया पर्दाफाश

आरपीएफ पुलिस को मिली सफलता गिरोह का किया पर्दाफाश

लखनऊ। बादशाह नगर आरपीएफ पुलिस ने नाबालिक लड़कियों को नशीला पदार्थ देकर गलत धंधे करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरपीएफ पुलिस को बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान दो किशोरियां मिली। जब आरपीएफ पुलिस ने दोनों किशोरियों से पूछताछ की तो दोनों ने खुद पर हो रहे जुल्म की दास्ताँ बयां की। पुछताछ में किशोरियां ने गलत धंधे करवाने वाले युवक के बारे में बताया। जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने मुंशी पुलिया पर रहने वाले आरोपी विजय भद्रा को गिरफतार कर लिया। बता दें कि आरोपी पिछले 6 माह से किशोरियों को बंधक बनाकर गोरखधंधा करवा रहा था। पकड़ा गया आरोपी बच्चों से भीख मंगाता था और किशोरियों से गलत धंधे कराता था। वहीं बच्चों का कहना है कि आरोपी उनके शरीर से खून भी लिकालता था। साथ ही किशोरियों को रईसजादों के साथ उनकी गाड़ियों में भेजता था और ना जाने पर उनको मारता पीटता था साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया करता था। फिलहाल आरपीएफ पुलिस ने किशोरियों के साथ दो नाबालिग लड़कों को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर गाजीपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up