लखनऊ। संवाददाता, ठकुरगंज पुलिस भले ही शरद निगम निगम हत्याकाण्ड के खुलासे से दूर है लेकिन बीती रात मड़ियाव के इन्जीनियरिगं कालेज चैराहे के पास शरद सागर शर्मा को गोली मारने वाले तीन बदमाशाो को मड़ियाव पुलिस ने महज़ 6 घंटो के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशो की गोली से घायल हुए शरद सागर शर्मा के हाथ मे गोली लगी थी अस्पताल मे भर्ती शरद की हालत अब पहले से ठीक बताई जा रही है। इन्स्पेक्टर मड़ियाव का कहना है कि शरद पर हुए कातिलाना हमले का कारण पुरानी रंंिजश सामने आई है। उन्होने बताया कि शरद और मुलज़िमो के बीच पहले मुकदमे बाज़ी हो चुकी है उन्होने बताया कि वारदात के महज़ 6 घंटो के अन्दर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होने बताया कि कल रात दर्ज किए गए मुकदमे मे नामज़द किए गए सेक्टर के पुरनिया अलीगंज के रहने वाले आकाश यादव सेक्टर के अलीगंज के रहने वाले मनीष यादव और अहलादपुर मड़ियाव के रहने वाले रंजीत यादव को गिरफ्तार कर तीनो आरोपियो का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आपको बता दे कि बुद्धवार की रात शरद सागर शर्मा को इन्जीनियरिग कालेज चाराहे पर पेट्रोल पम्प के पास उस समय गोली मार दी गई थी जब वो अपने मित्र स्टेट बैंक कालोनी अलीगंज के रहने वाले अर्पित मिश्रा के साथ कही जा रहा था । शरद सागर शर्मा के हाथ मे गोली लगी थी वारदात के बाद शरद सागर शर्मा के मित्र अर्पित मिश्रा ने सूचना दी थी। पुलिस ने इस वारदात को गम्भीरता से लिया एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मड़ियाव पुलिस को सख्त दिशा निर्देश दिए और उनकी सख्ती का रिज़ल्ट मड़ियाव पुलिस ने महज़ 6 घंटो के अन्दर देते हुए शरद सागर शर्मा को गोली मार कर पुलिस को चुनौती देने वाले तीनो अरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मड़ियाव पुलिस ने एसएसपी के आदेश का रिज़ल्ट दे दिया लेकिन अब निगाहे ठाकुरगंज पुलिस पर टिकी है ।
