मरने वाले तीनों व्यक्ति कांवरिया नही थे: अतुल श्रीवास्तव
हरदोई। आज बाबा सुनासीनाथ मंदिर बिलग्राम से दर्शन कर मोटर साईकिल पर सवार होकर लौट रहे तहसील सण्डीला के ग्राम करेली मेढ़ौआ पुलिस के पास रोडवेज बस की टक्कर मार दिये जाने के कारण तीन लोगों की असामयिक मृत्यु के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी सण्डीला अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को पे्रषित आख्या में बताया है कि बस की टक्कर से दो व्यक्तियों की मौके पर ही तथा एक की मृत्यु अस्पताल ले जाते समय हो गयी। उन्होने बताया कि जांच में पाया गया कि तीनों व्यक्ति कांवरिया नही थे अपित सामन्य श्रद्वालुओं की भांति आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बाबा सुनासी नाथ मंदिर मल्लावां से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। एसडीएम ने बताया कि मरने वालों में सर्वेश पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम मोहद्दीनपुर मल्लावां, विनोद पुत्र रामचन्द्र निवासी महामऊ सण्डीला एवं सुभाष पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम सरवा अतरौली थे। इस सम्बन्ध में एआरएम रोजवेज के अनुसार उक्त रोजवेज बस हरदोई डिपो की नही बल्कि कन्नौज डिपो की है। दुर्घटना के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिवारों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने एवं हर्जाना व अन्य सुविधायें दिलाये जाने हेतु आश्वासित कर दिया गया है