विधान सभा के सामने पूरे परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास पुलिस ने बचाया

विधान सभा के सामने पूरे परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास पुलिस ने बचाया

बाराबंकी पुलिस पर पीड़ित ने लगाए गम्भीर आरोप


लखनऊ। संवाददाता उत्तर प्रदेश की विधान सभा के सामने आज उस समय हड़कम्प मच गया जब बाराबंकी से तीन बच्चो के साथ आए एक दम्पत्ति ने पूरे परिवार के उपर मिटटी का तेल छिड़क का आग लगाने का प्रयास शुरू कर दिया। पूरे परिवार द्वारा आत्मदाह किए जान की कोशिश को देख कर वहंा सुरक्षा मे मौजूद पुलिस कर्मियो ने फुर्ती के साथ दौड़ कर माचिस जलने से पहले ही पूरे परिवार को पकड़ लिया और मिटटी के तेल का गैलन और माचिस छीन ली। केरोसीन आयल से तरबतर परिवार के पाॅचो लोग चीख चीख कर रो रहे थे और बाराबंकी की शहर कोतवाली पर दबंगो से मिली भगत कर उनके आशियाने को उजाड़ने का आरोप लगा रहे थे। सूचना पाकर इन्स्पेक्टर हज़रतगंज राधारमण सिंह मौके पर पहुॅचे और आत्मदाह का प्रयार करने वाले परिवार के पाॅचो सदस्यो को सिविल अस्पताल पहुॅचाया । इन्स्पेक्टर हज़रतगंज राधारमण सिंह का कहना है कि आत्मदाह करने आए लोगो का आरोप था कि उनकी दुकान को पुलिस द्वारा उजाड़ दिया गया है जबकि ऐसा नही है उन्होने कहा कि सरकारी ज़मीन पर किए गए अवैध कब्ज़े को पुलिस द्वारा हटवाया गया था । पीड़ित के आरोपो को उस समय बल मिल गया जब एसपी बाराबंकी और इन्स्पेक्टर शहर कोतवाली ने सीयूजी नम्बर पर संवादाता द्वारा की गई काल को रिसीव नही किया।
जनकारी के अनुसार फर्नीचर का काम करने वाले मोहम्मद नसीर अपनी पत्नी नाज़िया बानो औत तीन बच्चो के साथ बराबंकी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के लव खेड़ाबाद मे रहते है। मोहम्मद नसीर सोमवार की सुबह अपनी पत्नी और तीनो बच्चो के साथ लखनऊ मे विधान सभा के सामने पहुॅचे और उन्होने पहले अपने बच्चो और पत्नी पर मिटटी का तेल छिड़का फिर खुद को भी मिटटी के तेल से भिगो लिया। परिवार के पाॅचो सदस्यो को तेल मे भिगोने के बाद जैसे ही उन्होने माचिस निकाल कर आग लगाने का प्रयास किया वैसे ही वहंा पहले से विधान सभा की सुरक्षा मे तैनात पुलिस कर्मियो ने नसीर के हाथ से माचिस छीन ली और परिवार के सभी सदस्यो को अपने कब्ज़े मे ले लिया। सूचना पाकर इन्स्पेक्टर हज़रतगंज राधा रमण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुॅचे और मिटटी के तेल मे सराबरो परिवार के सभी पाॅच सदस्यो को तत्काल सिविल अस्प्ताल भेजा जहंा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। इन्सपेक्टर हज़रतंज ने बताया कि मोहम्मद नसीर का बाराबंकी की शहर कोतवाली क्षेत्र मे किसी सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा था पुलिस द्वारा अवैध कब्ज़ा हटवाया गया तो नसीर ने पुलिस पर उत्पीड़न का का अरोप लगाया। विधान सभा के सामने परिवार के साथ आत्मदाह करने पहुॅचे नसीर का कहना था कि शहर कोतवाली पुलिस एक स्थानीय दंबग का साथ दे रही है पीड़ित के अनुसार उसने एक स्थानीय दबंग के खिलाफ एक साल पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर शिकायत की थी लेकिन पुलिस फिर भी दबग के साथ खड़ी नज़र आई । बाराबंकी पुलिस से नाउम्मीद होकर विधान सभा के सामने परिवार के साथ आत्मदाह करने पहुॅचे नसीर का कहना था कि दबंग उसे लगातार डरा धमका रहे है शिकायत करने पर पुलिस कान मे तेल डाले बैठी है जिससे दबंग के हौसले बुलन्द हो रहे है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up