बेनाम खून मिटा देता है धर्म का भेदभाव आओ करे रंक्तदान

बेनाम खून मिटा देता है धर्म का भेदभाव आओ करे रंक्तदान


लखनऊ। रक्तदान के लिए पहलवान नही इन्सान होना ज़रूरी है आप भी करके देखिए रक्तदान अच्छा लगता है रक्तदान महादान । ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के तत्वधान में बलरामपुर अस्पताल में नदवा कॉलेज के लगभग 75 बच्चों ने रक्तदान कर इन्सानियत का मिसाल पेश की । संस्था के संयोजक मौलाना इस्तीफा उल हसन व मोहम्मद शफीक चैधरी ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ हम अपने छात्रों को सामाजिक दायित्व सिखाने की तालीम देते हैं । रक्तदान करने आए नदवा कालेज के छात्रो ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है रक्त से किसी ज़रूरतमंद की जिन्दगी बच जाती है और रक्तदान करने वाले को दिली सुकून मिलता है । रक्तदान करने वाले छात्रो ने कहा कि हम इंसानियत की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वहीं बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन व ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ अरविंद कुमार प्रसाद और ब्लड बैंक के स्टोर इंचार्ज डॉ विमल ने बताया कि आमतौर पर मरीज को उसके परिजन रक्त देते हैं, जिससे मरीज की जरूरत पूरी हो जाती है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि मरीज के तीमारदार रक्त का इंतजाम नहीं कर पाते हैं या आकस्मिक दुर्घटना के समय मरीज को तत्काल रक्त की जरूरत होती है तो हम रक्त के लिए इंतजार नहीं करते, बल्कि इस तरह की संस्थाओं की मदद से एकत्र हुए रक्त को ज़्ारूरतमंद मरीज को देकर उसकी जान बचाते हैं। ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम का यह कार्य मानवता की सेवा में सहायक है। साथ ही संस्था ने अस्पताल के स्टाफ को सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में केजीएमयू के पीडी आवा प्रीवेंटिव डिपार्टमेंट्स के ट्रैक्टर राजीव चक्र ऑल इंडिया में इंसानियत फोरम के डॉक्टर रियाज मोहम्मद इशाक आदि लोग उपस्थित रहे। आल इन्डिया प्यामे इन्सानियत फोरम अक्सर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है। जिस तरह से आज नदवा कालेज के छात्रो ने आगे बढ़ कर इन्सानियत का परिचय दिया है उसी तरह से हमस ब लोगो को आगे आकर अपनी अपनी जिम्मेदारियो को निभा कर ज़रूरतमंदो की किसी न किसी तरह से मदद करना चाहिए ताकि गंगा जमुनी तहज़ीब के लिए पहचााने जाने वाले हमारे देश भारत का नाम पूरी दुनिया मे रौशन हो । रक्तदान वो दान है जिससे किसी की ज़िन्दगी बचाई जा सकती है क्यूकि बेनाम खून मिटा देता है धर्म जात पात ऊॅच नीच का भेदभाव।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up