कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से सार्वजनिक तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बदलाव के संकेत देने की बात कहने के बाद से लगातार नेता पार्टी में अपने पद छोड़ रहे हैं। गोवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से शंतराम नाइक ने यह कहकर इस्तीफा दिया कि उन्होंने ऐसा राहुल की सलाह पर किया है। उसके बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से मंगलवार को राजब्बर ने भी इस्तीफा दे दिया।
मीडिया की तरफ पूछे गए सवाल कि यूपी उप-चुनाव में जिस तरह का पार्टी प्रदर्शन रहा उसकी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है? राज बब्बर ने कहा- मुझे जो कुछ भी कहना होगा मैं अपने पार्टी अध्यक्ष को बताऊंगा। यही होता रहा है और यही हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में नई व्यवस्थाएं की जा रही है और पार्टी अध्यक्ष की तरफ से उन्हें जो कुछ भी पॉजिशन दिया जाएगा वे लेंगे और 2019 के चुनाव को लेकर अपना कार्य करेंगे।