स्वर्गीय जगन प्रसाद को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही

स्वर्गीय जगन प्रसाद को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही बीजेपी विधायक दिवंगत जगन प्रसाद गर्ग को श्रद्धांजलि देने के बाद गुरुवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। सव्ग्भ््रय गर्ग का निधन 10 अप्रैल को हुआ था। सदन की बैठक शुरू होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा से विधायक गर्ग के निधन पर शोक प्रकट किया। योगी ने कहा कि गर्ग विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहे। उनके निधन से पार्टी और सदन को अपूरणीय क्षति पहुंची है। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चैधरी, कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना, बसपा नेता लालजी वर्मा और अन्य सदस्यों ने भी अपने शोक संदेश पढ़े। फिर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सदन में कुछ पल का मौन रखा गया। इसके बाद अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सपा के विधानसभा एवं विधान परिषद सदस्यों ने विधान भवन परिसर में चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना दिया। लाल टोपी पहने सपा सदस्यों ने बीजेपी को कानून व्यवस्था के मोर्चे पर घेरा। उन्होंने कहा कि सोनभद्र की हत्याएं और संभल में पुलिसकर्मियों पर हमला बीजेपी सरकार के भारी भरकम वायदों की पोल खोलने के लिए काफी है। सपा सदस्यों ने नारेबाजी भी की। यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही सपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हाथो में तख्ती लिए सपा नेता ने आजम खां के ऊपर फर्जी मुकदमें वापिस लेने और भाजपा सरकार मस्त कानून व्यवस्था ध्वस्त को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही संभल और सोनभद्र की घटनाओं पर सपा नेताओं ने विरोध किया।बता दें कि विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा की कार्यवाही दिवंगत सदस्य जगन प्रसाद गर्ग को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित हो जाएगी। 19 को अध्यादेशों एवं अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा। 23 जुलाई को अनुपूरक बजट रखा जाएगा। 24 को अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा के बाद उन्हें पारित किया जाएगा। 25, 26 जुलाई को अन्य मदों के साथ विधेयकों के प्रस्तुतिकरण व पारित करने का कार्य होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up