अमिताभ बच्चन से रंगकर्मियों ने की रक्तदान जागरूकता फैलाने की अपील

अमिताभ बच्चन से रंगकर्मियों ने की रक्तदान जागरूकता फैलाने की अपील

लखनऊ। रंग कर्मियों ने आज गांधी प्रतिमा पर रक्तदान महादान राष्ट्रीय अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रार्थना दिवस के रूप में इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से रक्तदान के प्रति देशवासियों के बीच में जागरूकता फैलाने की अपील की। रक्तदान महादान राष्ट्रीय अभियान के मुख्य संचालक रंगकर्मी धर्म सिंह ने कहा कि हमारे महान देश में आज भी देशवासियों के अंदर रक्तदान को लेकर नकारात्मक सोच फैली है, जिसको लेकर हम चाहते हैं कि रक्तदान महादान का पोस्टर महानायक अमिताभ बच्चन अपने हाथों से लोकपर्ण करें। ताकि लोगों में जागरूकता फैले ताकि देश में रक्त न मिलने के कारण किसी की जान ना जाए। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के जवान देश के लिए शहीद हो जाते हैं और एक हम हैं जो देश वासियों के लिए रक्तदान तक नहीं कर सकते। हमारे महान देश में जितने बड़ी मात्रा में हमारे देशवासियों को रोजाना शुद्ध रक्त की आवश्यकता पड़ती है। उसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ महा आंदोलन करने की आवश्यकता है। उसी महा आंदोलन को उर्जा प्रदान करने के उद्देश्य में अमिताभ बच्चन के निरंतर शूटिंग पर जाकर उनसे मिलकर अपने विचारों को रखने का प्रयास किया। यूनिट के सदस्यों ने तीन बार पत्र दिया, लेकिन असमर्थ रहा उनसे प्रार्थना करने के लिए सार्वजनिक रूप से तीन दिवसीय प्रार्थना दिवस का आयोजन शुरू किया है। फिल्म गुलाबो सिताबो की निरंतर शूटिंग के लिए लखनऊ में रुके महानायक से रंग कर्मियों ने अपील की है कि इस पवित्र अभियान का ब्रांड एंबेसडर बने और स्वयं रक्तदान महादान के लिए ।3 साइज के पोस्टर के साथ अपनी महानतम तस्वीर प्रदान करें। रंग कर्मियों का मानना है कि ऊपर वाले की कृपा से विराट और विशाल व्यक्तित्व के मालिक महानायक जब खुद पोस्टर के जरिए रक्तदान महादान के स्लोगन को प्रोत्साहित करेंगे, तो हर देशवासी के अंदर रक्तदान को लेकर नकारात्मक सोच दूर हो जाएगी और जागरूकता आएगी। जिससे देश के करोड़ों रक्त के जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता की पूर्ति हो सकेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up