गोल्ड मेडलिस्ट रेशम सिंह के परिजन पहुॅचे थाने

गोल्ड मेडलिस्ट रेशम सिंह के परिजन पहुॅचे थाने

सरकार से की सहयोग की मांग


लखनऊ। संवाददाता देश के लिए गोल्ड मैडल लाने वाले गोल्ड मेडल्स्टि स्पोर्टस मैन रेशम सिंह के परिजन आज थाना ठाकुरगंज पहुॅचे और रेशम द्वारा की गई आत्महत्या के कारणो की निष्पक्ष जाॅच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग की कि रेशम की मौत के मामले मे निष्पक्ष जाॅच कराई जाए ताकि देश का नाम रौशन करने वाले एथलीटस का मनोबल न टूटे। ठाकुरगंज थाने रेशम सिंह परिवार के लोगो के साथ पहुॅचे मृतक रेशम सिंह के भाई गुलज़ार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रेशम की मौत को पुलिस आत्महत्या बता रही है उन्होने कहा कि चलो हम मानते है कि मामला हैंगिंग का है रेशम सिंह ने आत्महत्या की है लेकिन आत्महत्या क्यूकि किी इसका कारण भी स्पष्ट होना चाहिए । हरदोई के बालामऊ निवासी स्पोर्टस मैन रेशम सिंह द्वारा सरफराज गंज मे दो दिन पूर्व भाजपा की महिला नेता रूकसाना नकवी के घर मे फांसी पर लटके मिले रेशम सिंह के भाई का कहना था कि रेशम और रूकसाना रिज़वी की मुलाकात लखनऊ मे किसी कार्यक्रम मे मंच पर हुई थी जिसके बाद रेशम सिंह का रूकसाना के घर आना जाना हो गया और रूकसाना भी कभी कभी उनके घर आया करतीं थी रेशम के भाई गुलज़ार का कहना है कि ऐसी कोई वजह नही थी जिससे उनका भाई अत्महत्या करले फिर रूकसाना के घर आने के बाद ऐसे कौन से हालात बने जिसके कारण रेशम सिंह ने फांसी लगा ली । रेशम द्वारा की गई आत्महत्या की बात समझ से परे है। गुलज़ार सिंह ने कहा कि यदि उनके भाई की मौत की निष्पक्ष जाॅच न हुई तो वो देश की सर्वोच्च जाॅच एजेन्सी सीबीआई से इस प्रकरण की जाॅच कराने की माॅग करेंगे उन्होने कहा कि रेशम सिंह का मोबाईल और उसके कागज़ात चोरी हुए थे पुलिस कह रही है कि रेशम सिंह मोबाईल और कागज़ात खो जाने की वजह से परेशान था लेकिन ये कारण उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने के लिए उचित नही है । गुलज़ार का कहना है कि उनहे शक है कि उनके भाई के साथ अन्होनी हुई है उन्होने कहा कि पुलिस के अनुसार रेशम ने मोबाईल गुम होने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज कराई थी पुलिस को चाहिए कि पुलिस रेशम के मोबाईल की काल डिटेल निकाले ताकि पता चल सके कि उसने आखरी काल किसको की और उसकी किस किस से बात हुई थी रेशम की लास्ट लोकेशन निकाली जाए। उन्हे ने आश्चर्य जताया कि रूकसाना नकवी के घर मे उनके भाई रेशम सिंह की संदिग्ध हालात मे मौत हो गई और उनको पता भी नही चला उन्होने कहा कि ऐसे कठिन समय मे उत्तर प्रदेश सरकार को भी हमारे साथ खड़े होना चाहिए वरना देश का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियो का मनोबल भी टूटेगा। रेशम की मौत से आहत परिजनो का कहना था कि अगर इस गम्भीर मामले की निष्पक्ष जाॅच न हुई तो हज़ारो की तादात मे हम लोग एकत्र होकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
रेशम का बिसरा सुरक्षित किया गया है जाॅच जारी हैः एएसपी
सरफराज़गंज मे भाजपा नेता रूकसाना नकवी के घर मे सरफराज़गंज मे फांसी के फंदे से लटकते मिले एथलीट रेशम सिंह की मौत के मामले मे एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे हैंगिंग का मामला आया है उन्होने कहा कि बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है जाॅच जारी हैं उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध भाजपा नेता रूकसाना नक़वी और रेशम के साथियो से भी पूछताछ की गई है फिलहाल अभी तक कि जाॅच मे रेशम की मौत आत्महत्या ही प्रतीत हो रही है जाॅच जारी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up