डीएम ने कहा आज से शुरू होगी स्कूल वैनो की चेकिंग
लखनऊ । सोमवार को गोमती नगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की बड़ी लापरवाही उजागर हुई यहा स्कूल मे बच्चो को लाने ले जाने के लिए लगाई गई स्कूल वैन के चालक को रख तो लिया गया लेकिन स्कूल प्रशासन ने ये भी जाॅच नही की कि चालक का लाईसेन्स प्राईवेट है या कामर्शियल । स्कूल की लाापरवाही का खुलासा आज उस समय हुआ जब प्राईवेट लाईसेन्स पर स्कूल वैन चला रहे चिन्हट निवासी शाहरूख ने स्कूली बच्चो से भी वैन को लापरवाही से चलाते हुए रोड वेज़ बस से टकरा दी । वैन का चालक विपरीत दिशा से आ रहा था बावजूद इसके बस के चालक ने वैन को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन हादसा हो गया और वैन मे बैठे कई स्कूली बच्च न सिर्फ घबरा गए बल्कि घायल भी हो गए। हादसे के बाद फन चाौकी इन्चार्ज की तहरीर पर वैन चालक और प्रबन्धक के खिलाफ मुकदमा गोमती नगर थाने मे दर्ज किया गया है। हादसे मे घायल हुए बच्चो को अस्पताल पहुॅचाया गया जहा बच्चो को देखने ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा अस्पताल पहुॅचे । हादसे मे मामूली तौर से घायल हुए बच्चो को अस्पताल से छुटटी देदी गई है। यहा इस हादसे के बाद सवाल ये उठने लगा है कि पूर्व मे हुए इस तरह के कई हादसो के बाद ज़िला प्रशासन हरकत मे आया और स्कूलो को सख्त हिदायते दी गई बावजूद इसके स्कूल लापरवाही से बाज़ नही आ रहे है।
जानकारी मुताबिक हादसा आज सुबह गोमती नगर थाना क्षेत्र के समता मूलक चैराहे के करीब हुआ जहा विपरीत दिश से आ रही स्कूल वैन की रोडवेज़ बस से टक्कर हो गई इस ं। दुघर्टना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोमती नगर पुलिस ने घायल बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां घायल इलाज के बाद दोपहर तक घायल बच्चों को छुटटी देदी गई । बताया जा रहा है कि स्कूली वैन महाराजा अग्रसेन स्कूल की थी और वह उल्टी दिशा में आ रही थी तभी अचानक से तेज रफ्तार रोडवेज बस ने वैन को टक्कर मार दी। वहीं इस सड़क हादसे का शिकार हुए घायल बच्चों को देखने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मौके पर अस्पताल पहुंचे। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना वैन चालक की गलती से हुई है जिसके लिए वैन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही वैन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस और वैन की फिटनेस को चेक कराया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि आज से ही अभियान चला कर स्कूली वाहनों की फिटनेस चेक कराई जाएगी और उनके चालकों के दस्तावेजों को भी देखा जाएगा कि उनके पास लाइसेंस है या नहीं।
