रूमी गेट बचाओ के लगाए नारे
लखनऊ। पूरी दुनिया मे नवाबो के शहर लखनऊ की पहचान कराने वाली ऐतिहासिक इमारतो मे से एक रूमी गेट की सुरक्षा के लिए आज ऐतिहासिक रूमी गेट के पास बेगमात रायल फैमिली आफ अवध की महिलाओ ने प्रदर्शन कर रूमी गेट की बदहाली पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए रूमी गेट बचाओ के नारे लगा कर प्रर्दशन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व संस्था की अध्यक्ष प्रिंसेस फरहाना मालिकि कर रही थी। ऐतिहासिक रूमी गेट के नीचे से भारी वाहन के गुज़रने से नाराज़ फरहाना मालिकि ने कहा कि ऐतिहासिक इमारतो को नुक्सान न पहुॅचे इस लिए माननीय न्यायालय द्वारा ये आदेश दिया गया था कि बड़े इमाम बाड़े के आगे से होकर रूमी गेट के अन्दर से गुज़रने वाले भारी वाहनो के संचालन पर रोक लगाई जाए फरहाना मालिकि का कहना था कि भारी वाहनो के गुज़रने के लिए टीमे वाली मस्जिद के पीछे बन्धा रोड पर बाकायदा सड़क भी बनाई गई है जिससे भारी वाहनो को उसी सड़क से गुज़ारा जाए बावजूद इसके भारी वाहन रूमी गेट के नीचे से ही बदस्तूर निकल रहे है जिससे ऐतिहासिक रूमी गेट की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होने पुरातत्व विभाग से मांग करते हुए कहा कि पुरातत्व विभाग रूमी गेट की मरम्मत जल्द कराए ताकि इमारत महफूज़ रहे । उन्होने कहा कि बरसात का मौसम है और भारी बारिश की वजह से रूूमी गेट मे आई दरारो मे बरसात का पानी भर कर रूमी गेट को नुक्सान पहुॅचा सकता है उन्होने कहा कि रूमी गेट के अलावा बड़ा इमाम बाड़ा और शाहनजफ इमाम बाड़ा अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहा है लेकिन पुरातत्व विभाग आॅखे बन्द किए बैठा है यदि विभाग का ऐतिहासिक इमारतो को लेकर यही रवैया रहा तो पूरी दुनिया मे नवाबो के शहर का नाम रौशन करने वाली ये ऐतिहासिक इमारते गिर सकती है।