संस्पेन्ड दरोगा की शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुॅची उसकी पत्नी

संस्पेन्ड दरोगा की शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुॅची उसकी पत्नी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे पुलिस विभाग के एक निलम्बित दरोगा की करतूत का आज उसी की पत्नी ने एसएसपी आफिस पहुॅच कर खुलासा किया तो दरोगा की करतूत सुन कर लोग दंग रह गए। पीड़ित महिला का आरोप था कि उसका पति एक गैर महिला के साथ पति पत्नी की तरह रह रहा है। दरोगा पति द्वारा काफी समय से प्रताड़ित की जा रही उसकी पत्नी ने आज रो रो कर अपना दुखड़ा सुनाया । मामला लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है निलम्बित दरोगा द्वारा पत्नी के रहते हुए दूसरी महिला के साथ रहने का ये मामला तब प्रकाश मे आया है जबकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपने मातहतो को सुधरने के लिए जागरूक करते नही थक रहे है ऐसे हालात मे एक सस्पेंड शादीशुदा दारोगा द्वारा किसी गैर महिला से इश्क फरमाए जाने का मामला सामन आने के बाद ये सवाल उठना लाज़िम है कि दूसरो को नसीहत देने वाले पुलिस कर्मी ही जब गैर कानून काम करेगे तो समाज मे रहने वाले अन्य लोगो मे जागरूकता कैसे फैलेगी । एसएसपी आफिस पहुॅची पत्नी के अनुसार वो जब अपने पति की हरकत का विरोध करती है तो उसका बेरहम पति उसकी बेरहमी से पिटाई भी करता है। मामला लखनऊ के थाना महानगर का है यहां सस्पेंड चल रहे दारोगा भूपेंद्र ने शादी शुदा होने के बाबजूद दूसरी महिला से रिश्ता बनाया हुआ है। इसी सिलसिले में भूपेंद्र की पीड़ित पत्नी शनिवार को एसएसपी मुख्यालय पहुंची दरोगा की पत्नी पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है। पति का विरोध करने पर उसे मारपीट कर मायके भगा दिया है। पीड़िता ने बताया वह पुलिस से भी कई बार शिकायत कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता कई बार एसएसपी से भी न्याय की गुहार लगा चुकी है। इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उधर, पुलिस जांच की बात कहते हुए अपना पलड़ा झाड़ रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up