हज के मसायल से वाकिफ़ होकर हज करें: मौलाना खालिद रशीद

हज के मसायल से वाकिफ़ होकर हज करें: मौलाना खालिद रशीद

लखनऊ,। नाजिम दारूल उलूम फरंगी महल मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने कहा कि हाजियों को हज के अहकाम व मसायल और शरअई हिदायात से अवगत होना बहुत जरूरी है। हाजियों को सुहूलियत पहंुचाने और उनको हज जैसी अजीम इबादत के अहकाम, मसायल और फजायल के वाकिफ कराने के लिए गत कई सालों से हर साल इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के अन्र्तगत ‘‘हज तरबियती कैम्प’’ आयोजित किया जाता है। इस साल यह कैम्प 14 जुलाई 2019 ई0 को दस बजे दिन मेें दारूल उलूम फरंगी महल ईदगाह एैशबाग़ लखनऊ में लगेगा।
मौलाना फरंगी महली ने तमाम हाजियों से अपील की है कि वह इस कैम्प में शिरकत करें और उलमाक्राम से हज के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up