मानवाधिकार संगठन और संयुक्त राष्ट्र अयातुल्लाह ज़कज़ाकी की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंः मौलाना कलबे जवाद नकवी

मानवाधिकार संगठन और संयुक्त राष्ट्र अयातुल्लाह ज़कज़ाकी की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंः मौलाना कलबे जवाद नकवी

लखनऊ नाइजीरिया में इस्लामी आंदोलन के आध्यात्मिक अयातुल्लाह शेख ज़कजा़की को ज़हर दिये जाने और उनके सिलसिले में न्यायिक आदेशों पर अमल ना करने को लेकर मजलिस उलेमा-हिंद के महासचिव, इमामे जुमा मौलाना सैयद कलबे जवाद नकवी,ने नाइजीरिया सरकार की कडी निंदा की, साथ ही मौलाना ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और संयुक्त राष्ट्र से अयातुल्लाह शेख ज़कजा़की की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
मौलाना ने कहा कि नाइजीरिया सरकार अयातुल्ला शेख इब्राहिम ज़कजा़की को धीरे धीरे ज़हर देकर मारने की साज़िश कर रही है। मीडिया के माध्यम से जो समाचार मिले है उनसे पता चला है कि शेख इब्राहिम ज़कजा़की को सुलो पोईज़न दिया जा रहा है और डॉक्टरों को उनके इलाज की अनुमति भी नहीं दी जा रही है ,यह स्थिति चिंता का विषय है जिस्से मालूम होता है कि उनकी जान को खतरा है। मौलाना ने कहा कि नाइजीरिया सरकार मानव अधिकारों का खुला उल्लंघन कर रही है जिस पर मानवाधिकार संगठनों और संयुक्त राष्ट्र को तत्काल कार्रवाई करना चाहिये, अयातुल्लाह शेख ज़कज़ाकी और उनके साथियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए।मौलाना ने कहा कि नाइजीरिया सरकार अमेरिका और इज़राइल की तरह ज़ालिम है जो मज़लुमों की हत्या कर रही है। संयुक्त राष्ट्र को नाइजीरिया में अल्पसंख्यकों के कतल और शियों के नरसंहार पर उचित कदम उठाने चाहिए। अगर अयातुल्लाह शेख इब्राहिम ज़कजा़की की जान को कोई खतरा होता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों की होगी। मौलाना ने कहा कि जल्द ही संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र लिख कर के इस मामले उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up