लखनऊ। संवाददाता, मलिहाबाद थाना क्षेत्र के दिलावर नगर रहीमाबाद रेलवे स्टेशन के बीच आज 48 वर्षीय पुरूष की ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पाकर पहुॅची मलिहाबादपुलिस ने आसपास के लोगो को शिनाख्त के लिए बुलाया तो मृतक की शिनाख्त कहला मलिहाबाद के रहने वाले 48 वर्षीय राम प्रकाश के रूप् मे हुई। मृतक राम प्रकाश के पुत्र उसके पुत्र प्रदीप कुमार ने की। अभी ये पता नही चल सका है कि राम प्रकाश हदसे का शिकार हुए या फिर उन्होने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की है। पुलिस पूरे मामले की जाॅच कर रही है। उधर गुडम्बा थाना क्षेत्र के मिश्रपुर मे सीतापुर से लखनऊ नौकरी की तलाश मे 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुॅची गुडम्बा पुलिस ने मृतक कि शिनाख्त हरदोईया सिधौली सीतापुर के रहने वाले सतीश चन्द्र अवस्थी के 26 वर्षीय पुत्र शुभम अवस्थी के रूप मे की। पुत्र की मौत की खबर सुन कर आए शुभम के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र शुभम अवस्थी नशे का आदी था शुभम स्मैक पीता था उन्होने पुलिस को बताया कि कल रात उनके पुत्र ने ज़्यादा नशा कर लिया होगा जिसकी वजह से उनके पुत्र शुभम अवस्थी की मौत हो गई। उन्होने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र शुभम अवस्थी गुरूवार को गुडम्बा के मिश्रपुर मे रहने वाले अपने मित्र के घर आया था रात्रि मे वही रूका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस अब पूरे मामले की जाॅच कर रही है।
