हज़रजगंज थाने पहुॅचे एसएसपी किया औचक निरीक्षण

हज़रजगंज थाने पहुॅचे एसएसपी किया औचक निरीक्षण

लखनऊ। गुरुवार एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हजरतगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण में पूरे परिसर में बने क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल, महिला थाना और साइबर सेल का जायजा लिया और सभी कार्यालयों में लंबित विवेचनओं को चेक किया। महिला थाने में परिवारवाद से संबंधित मामलों को लेकर थाना प्रभारी से जवाब तलब किया और उन्हें जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया। एसएसपी के इस औचक निरिक्षण से जहां पूरे परिसर में पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस कर्मियों में बेचैनी दिखाई दी तो वहीं एसएसपी ने क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल और साइबर सेल में विवेचनाओं से संबंधित फाइलों को चेक किया और लंबित मामलों को जल्द निपटाने का फरमान भी जारी किया। इस दौरान परिसर में मौजूद सभी यूनिट्स में साफ सफाई से लेकर बैरक और माल खाने का भी निरिक्षण किया और साफ सफाई से लेकर रखरखाव को लेकर भी अपने मातहतों को एसएसपी ने दिशा निर्देश जारी किए। कोतवाली परिसर में लगे पुराने साइन बोर्ड को बदल कर नए लगाने का आदेश भी दिया। एसएसपी ने इस दौरान कोतवाली परिसर की सभी यूनिट्स में आए फरियादियों से भी बात कर ये जानने की कोशिश की उनके साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है और थाने में उनकी फरियाद सुनी जा रही है या नहीं। हालांकि इस औचक निरिक्षण में पुलिस कप्तान को ेसी कोई खामी नही मिली जिसके लिए वो अपन गुस्से का इज़हार करते । निरीक्षण समाप्त होने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up