लखनऊ। मानसून की आमद के बाद हो रही झमाझम बारिश के मौसम ने दस्तक देकर लोगो को गर्मी से राहत द ीपही बारिश को लोगो पर कहर बन कर भी बरस रही है । बारिश की वजह से अलीगंज थाना क्षेत्र मे एक मकान की छत ढह गई है। अलीगंज थाना क्षेत्र के बनारसी टोले मे मकान की छत ढहने के बाद हड़कम्प मच गया बनारसी टोले मे तड़के सुबह 15 फिट लंबी मकान की छत गिर गई है। जानकारी मे आया है कि छत गिरने से कमरे में सो रहे (75) वर्षीय बुजुर्ग नबी अहमद और 16 वर्षीय किशोर रिज्जु (मलबे में दब गए। मकान की छत ढहने के बाद पड़ोसी मदद के लिए दौड़े दुघर्टना के बाद स्थानीय लोगो ने मकान की छत के मलबे के नीचे दबे दोनो को किसी तरह से बाहर निकाल लिया और अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर कोई भी अधिकारी या पुलिस नहीं पहुंची, जिससे पुलिस प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। अलीगंज मे छत गिरने के बाद नगर निगम को संज्ञान लेने की ज़रूरत है पुराने लखनऊ मे अभी कई ऐसे पुराने मकान है जो जर्जर हो चुके है और इन जर्जर मकानो पर बारिश का पानी कहर बन कर बरस रहा है अभी बारिश की शुरूआत है पुराने लखनऊ मे कई ऐसे मकान है जो भारी बारिश शायद न झेल पाए और इन जर्जर मकानो मे रह रहे लोगो की ज़िन्दगी खतरे मे पड़ सकती है इस लिए ज़रूरत है कि नगर निगम ऐसे जर्जर मकानो को चिन्हित कर उनमे रह रहे लोगो की सुरक्षा के लिए ऐसे मकानो को खाली कराए और जनमानस की जान के लिए खतरा बने जर्जर मकानो को ध्वस्त कराए जाने की कार्यवाही हो।
