लखनऊ। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आलमबाग पुलिस को कामयाबी मिली पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें शहर में हो रही लगातार लूट की सनसनी खेज घटनाओं को अंजाम देकर उत्पात मचाने वाला शातिर लुटेरे गोलू गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। बता दें कि इंस्पेक्टर आलमबाग आनंद कुमार शाही के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस शातिर चोर को धर-दबोचा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गोलू से पुलिस पूछताछ कर रही है।