घरेलू कलह के कारण महिला ने गोमती नदी मे लगाई छलांग मछवारे ने बचाया


लखनऊ। घरेलू कजह से चलते एक 35 वर्षीय महिला ने सोमवार की दोपहर हसनगंज थाना क्षेत्र मे स्थित पक्का पुल सो गोमती नदी मे छलांग लगा दी। पुल से नदी मे गिरते महीला को देख रहे मछली पकड़ रहे एक मछवारे ने भी महीला को बचाने के लिए नदी मे छलाग लगा दी और महीला को नदी के गहरे पानी से बाहर निकाल लिया। सूचना हसनगंज पुलिस को दी गई तो हसनगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और महीला को मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर भर्ती कराया जहंा उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार दवा कम्पनी मे नौकरी करने वाले मनोज कुमार अपनी 35 वर्षीय पत्नी पूजा और परिवार के साथ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र मे बालागंज के डैडीकूल के पास रहते है। सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे उनकी पत्नी पूजा हसनगंज थाना क्षेत्र मे स्थित गोमती नदी पर बने पक्का पुल पर गई और पुल के उपर से पूजा ने गोमती नदी के गहरे पानी मे छलांग लगा दी। महिला को पुल से नदी मे गिरते देख नदी मे नाॅव पर मछली पकड़ रहे एक मछवारे ने भी महिला को बचाने के लिए नदी के गहरे पानी मे छलांग लगा दी और कुछ ही मिनटो के अन्दर मछवारे ने महिला को नदी के पानी से बाहर निकाल लिया। सूचना हसनगंज पुलिस को दी गई तो इन्स्पेक्टर हसनगंज मौके पर पहुॅचे और पानी से निकाली गई महिला को मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया । समय रहते यदि मछवारे द्वारा महिला को नदी से अपनी जान पर खेल कर न निकाला जाता और पुलिस द्वारा उस महिला को तत्परता पूर्वक अस्पताल न पहुॅचाया गया होता तो शायद महिला जिवित न होती। अस्पताल मे भर्ती महिला की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। इन्स्पेक्टर हसनगंज ने बताया कि नदी मे कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाली महिला ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या करने का प्रयास किया था उन्होने बताया कि महिला के परिजनो को सूवना दे दी गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up