जनसख्ंया नियंत्रण के लिए बने हम दो हमारे दो और सबके दो का कानून

भारत रक्षा ट्रस्ट ने चलाया हस्ताक्षर अभियान 11 जुलाई को भेजेगे पीएम को ज्ञापन

लखनऊ।  देश की बढ़ती आबादी से उत्पन्न होने वाली समस्याओ से निपटे के लिए जनसख्या नियत्रण कानून बनाए जाने के लिए भारत रक्षा ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान मे आज ट्रस्ट के सस्ंथापक श्रीनिवास राय की अगुवाई मे नख्खास पुलिस चाौकी के बाहर जागरूकता कैम्प लगा कर लोगो को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा जनसख्या नियन्त्रण के लिए कानून बनाए जाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। एक घंटे की अवधि मे ही नख्खास चैकी के बाहर चले जागरूकता कैम्प मे करीब 240 लोगो को श्रीनिवास राय द्वारा बढ़ती हुई जनसख्या के नुकसान बताए गए और जनसख्या नियत्रंण के लिए कानून बनने के फायदे बताए गए तो सभी 240 लोगो ने उनकी बात पर सहमति जताते हुए हस्ताक्षर किए। भारत रक्षा ट्रस्ट के संस्थापक श्रीनिवास राय ने बताया कि भारत की बढ़ती हुई जनसख्या पर नियत्रण करने के लिए गांधी जयन्ती के दिन 2 अक्टूबर 2021 से हम लोगो ने जनता को जागरूक करते हुए जनसख्या नियत्रण पर कानून बनाए जाने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की थी उन्होने बताया कि अब तक उनकी संस्था के लोगो ने कड़ी मेहनत मशक्कत कर 12 हज़ार से भी ज़्यादा लोगो को जागरूक किया और उनसे कानून बनाए जाने की सहमति लेते हुए हस्ताक्षर कराए है। श्रीनिवास राय कहते है कि वो इसी महीने की 11 जुलाई जन सख्या दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनसख्या नियत्रण के लिए कानून बनाए जाने के लिए ज्ञापन भेजेंगे। उन्होने कहा कि देश की बढ़ती हुइ जनसख्या से भविष्य मे होने वाले दुष परिणाम को देखते हुए हम दो हमारे दो और सबके दो का सख्त कानून बनना देश और समाज हित के लिए बनना ज़रूरी है। उन्होने कहा कि शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए जनसख्या पर नियत्रण करना अति आवश्यक है इस लिए हमारी मांग है कि देश मे हम दो हमारे दो का कानून जल्द बने और कानून बनने के बाद यदि कोई कानून का उलंघन करे तो उसके खिलाफ सख्त सज़ा का प्रावधान हो । ट्रस्ट के अध्यक्ष बीबी थापा ने बताया कि जन सख्या नियत्रण के लिए कानून बनाए जाने की माॅग को लेकर ट्रस्ट की ओर से 11 जुलाई 2021 को विश्व जनसख्या दिवस के अवसर काशी राम इको गार्डेन मे एक दिवसीय धरने के माध्यम से देश के प्रधान मंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए ज्ञापन भेजा गया था। नख्खास पुलिस चैकी के बाहर भारत रक्षा ट्रस्ट की ओर से लगाए गए जागरूकता कैम्प मे नख्खास पुलिस चैकी के इन्चार्ज हरि प्रसाद उपाध्याय के अलावा ट्रस्ट के अध्यक्ष बीबी थापा, महामंत्री भागीरथी विश्वकर्मा उपाध्यक्ष एई सिददीकी , प्रदीप भाती संगठन मंत्री सुनीता गोयल युवा प्रकोष्ठ के रेहान मिर्ज़ा के अलावा तमाम पदाधिकारियो ने शिरकत कर लोगो को जागरूक किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up