महानगर मे युवती से ब्लात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ। बुलन्द आवाज़ विभूतिखण्ड खण्ड और बाज़ार खाला पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। विभूतिखण्ड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कठौता झील के करीब से चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर चोरी की 10 मोटर साईकिले और एक ई श्रिक्शा बरामद किया है। वही बाजार खाला पुलिस ने ऐशबाग वाटर वकर््स रोड के पास से दो युवको को गिरफ्तार कर विभिन्न थाना क्षेत्रो से चुराई गई दो मोटर साईकिले बरामद की है। इसके अलावा महानगर पुलिस ने ब्लात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। अपराध की रोकथाम और अपराधियो की धर पकड़ के लिए लखनऊ पुलिस द्वारा निरन्तर किए जा रहे प्रयास मे विभूति खण्ड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कठौता झील के पास से अपूर्वा विहार इन्द्रा नगर के रहने वाले करन कुमार गुप्ता, बसन्त बिहार इन्द्रा नगर के रहने वाले राहुल कश्यप और खिजना मोड़ बड्डूपुर बाराबंकी के रहने वाले ज़िशान को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवको से पूछताछ की गई तो पता चला की पकड़े गए सभी तीनो युवक शातिर वाहन चोर है । गिरफ्तार किए गए वाहन चोरो से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो इन वाहन चोरो ने अलग अलग स्थानो पर छुपा कर खड़ी की गई चोरी की कुल दस मोटर साईकिले पुलिस को बरामद कराई इसके अलावा चोरो की निशान देही पर चोरी का एक ई रिक्शा भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी वाहन चोर काफी शातिर किस्म के वाहन चोर है। इसके अलावा बाज़ार खाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऐशबाग वाटर वकर््स रोड के पास से कटरा अबु तराब बाज़ार खाला के रहने वाले मोनिश खान वज़ीरबाग सआदतगंज के रहने वाले शब्बीर खान को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो मोटर साईकिले बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है। इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरो का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है इन दोनो चोरो से बरामद हुई दोनो मोटर साईकिले विभिन्न थाना क्षेत्रो से चुराई गई थी उन्होने बताया कि अभी ये पता नही चल सका है कि आज गिरफ्तर किए गए दोनो वाहन चोर पहले कभी जेल गए है या नही। उधर महानगर पुलिस ने आज बलात्कार के आरोपी कुकरैल झोपड़ पटटी रहीम नगर महानगर के रहने वाले सलीम उर्फ पूनम खा को गिरफ्तार कर लिया है। इन्स्पेक्टर महानगर का कहना है कि सलीम के खिलाफ कल एक 20 वर्षीय युवती द्वारा उससे बलात्कार करने और धमकाए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आज सलीम को गिरफ्तार कर लिया।