टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एडिलेड में मिली पहले टेस्ट की जीत का जश्न मनाया। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से मात देकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत दर्ज करने के बाद शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर की है। बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मंगलवार को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाएंगे।
पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘जीत का जश्न’ और उन्होंने इसमें अनुष्का व विराट को टैग किया। इससे पहले 19 वर्षीय ओपनर ने एडिलेड में हल्की जॉगिंग की और ऐसी उम्मीद है कि वह तीसरे टेस्ट में वापसी कर लेंगे।
पृथ्वी को सिडनी में अभ्यास मैच के दौरान कैच लेते समय गंभीर चोट लगी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा। पिछले सप्ताह टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा था, ‘पृथ्वी शॉ युवा हैं और ऐसी उम्मीद है कि वह चोट से जल्द ही उबर जाएंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट में पृथ्वी शॉ का केएल राहुल या फिर मुरली विजय के साथ ओपनिंग करना तय था। शॉ की गैरमौजूदगी में राहुल-विजय ने ओपनिंग की, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। राहुल ने जहां पहली व दूसरी पारी में क्रमश: 2 और 44 रन बनाए। वहीं विजय ने 11 और 18 रन की पारी खेली।
। हम पर्थ पहुंचने के बाद ही उनके खेलने के बारे में कोई फैसला ले सकेंगे।’