अमिताभ बच्चन की ‘जुम्मा-चुम्मा’ गर्ल को कौन भूल सकता है । साल 1991 में आई फिल्म ‘हम’ में किमी काटकर ने बिग बी के साथ रोमांस किया था । ये गाना उस वक्त तो सुपरहिट हुआ ही था लेकिन आज भी जब डीजे पर बजता है तो लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं । आज इसी ‘जुम्मा-चुम्मा’ गर्ल यानी किमी काटकर का बर्थडे है ।
किमी काटकर आज अपना 53वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं । किमी काटकर 80 और 90 के दशक की बोल्ड हीरोइनों में से एक थीं । 1985 में फिल्म ‘पत्थर दिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी । इस फिल्म में किमी काटकर ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था । इसके बाद किमी को फिल्म ‘Adventures of Tarzan’ में लीड रोल मिला।
फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी लेकिन किमी को इससे पहचान मिली थी । फिल्म में किमी ने इतने बोल्ड सीन दिए कि उनकी इमेज एक सेक्सी हीरोइन की बन गई । इस फिल्म के बाद किमी की झोली में कई सारी हिट फिल्में गिरीं । इसमें ‘खून का कर्ज’, ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, ‘गैर कानूनी’ और ‘मेरा लहू’ जैसी फिल्में शा