सुपर 30 और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी दोनों ही अगले साल रिलीज के लिए तैयार हो रही हैं। उन्हें एक ही दिन 25 जनवरी को सिनेमाघरों में एक-दूसरे से टक्कर लेनी है लेकिन इससे पहले वे अफवाहों के मैदान में आमने-सामने खड़ी हैं। गॉसिप गलियारों में दोनों फिल्मों के सूत्रों के हवाले से तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं। जिनमें सबसे खास एक-दूसरे के बारे में नकारात्मक वे दावे हैं जो कह रहे हैं कि सामने वाली फिल्म समय से रिलीज नहीं हो पाएगी।
दोनों फिल्मों के मुख्य सितारों ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की दुश्मनी पूरी दुनिया जानती है। ऐसे में माना जा रहा है कि रिलीज से पहले एक-दूसरे को दबाव में लेने का यह मानसिक द्वंद्व चल रहा है। एक तरफ खबर आती है कि सुपर 30 का काम अभी तक अधूरा है और फिल्म समय से पूरी नहीं हो पाएगी तो तुरंत इस फिल्म का पक्ष इसका खंडन भेजता है। फिर थोड़े समय में मीडिया में खबर आती है कि मणिकर्णिका में इतना वीएफएक्स है कि वह समय ले रहा है और आशंका है कि फिल्म रिलीज डेट तक पूरी न हो पाए।
जानकार मान रहे हैं कि ये अफवाहें फैलाकर दोनों पक्ष दूसरे को कमजोर और खुद को मजबूत दिखाने में लगे हैं। यह जरूर सच है कि विभिन्न कारणों से ये फिल्में अपनी मेकिंग
फिल्म निर्माताओं और खुद ऋतिक का वक्तव्य आया कि वह ऐसे किसी व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगे, जो महिला उत्पीड़न में शामिल हों। मणिकर्णिका की नायिका कंगना रनौत भी अपनी फिल्म क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल पर आरोप लगाने से नहीं चूकीं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान विकास उनसे आपत्तिजनक बातें किया करते थे। विकास तब चुप हो गए और कुछ समय के लिए खबरों से दूर चले गए। अब खबर है कि मूवमेंट ठंडा पड़ने के बाद वह फिर काम में लग गए हैं और फिल्म समय से पूरा कराने में जुटे हैं। उनके सिर से वह खतरा भी टल गया है कि मीटू की वजह से फिल्म में उनका क्रेडिट नहीं दिया जाएगा।
में समय से थोड़ा पीछे जरूर चल रही हैं। पिछले दिन हुए मीटू मूवमेंट में सुपर 30 के निर्देशक विकास बहल का नाम आया और उन्हें फिल्म से ऐन मौके पर पीछे हटना पड़ा। जबकि काम पूरा नहीं हुआ था।
इधर, कंगना की मणिकर्णिका भी पहले शूटिंग में देरी, नए सिरे से कुछ दृश्यों के फिल्मांकन और अंतत: वीएफएक्स में ढेर सारा काम बाकी रहने के कारण चर्चाओं में हैं। मीडिया में खबरें हैं कि पोस्ट प्रोडक्शन, वीएफएक्स का काम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। कहा जा रहा है कि कंगना ने जो ऐन मौके पर फिल्म के युद्ध वाले दृश्यों की शूटिंग का काम निकाला, उसने देर कर दी है। अंदेशा यही है कि मणिकर्णिका 25 जनवरी को थियेटरों में न पहुंच पाए।
वैसे सुपर 30 के निर्माता इस बात का खंडन कर चुके हैं कि उनके यहां देरी हो रही है परंतु कंगना की तरफ से विलंब की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। पिछले दिनों कामगारों का लाखों रुपया न दिए जाने पर फिल्म की शूटिंग की रुकने की खबरें थीं। निर्माता इस पर चुप हैं कि उन्होंने बकाया चुकाया है या नहीं। शूटिंग की क्या स्थिति है। मणिकर्णिका इसलिए भी चर्चा में है कि कंगना ने फिल्म का काफी हिस्सा री-शूट किया है और फिल्म में उन्हें निर्देशक कृष की जगह क्रेडिट मिल सकता है।