पुलिस ने बम धमकी के कॉल मिलने के बाद न्यूयॉर्क स्थित सीएनएन कार्यालयों को तुरंत खाली कराने के बाद दावा किया कि सबकुछ नियंत्रण में है। पुलिस ने बताया कि दक्षिणी उच्चारण वाले एक व्यक्ति ने सीएनएन कार्यालय में रात के 10 के बाद फोन करके बताया कि कोलंबस सर्किल स्थित टाइम वार्नर भवन के अंदर पांच बमों को रखा गया है। पुलिस ने कहा कि बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली कराकर बिल्डिंग के हर कोने में बम को ढूंढने की कोशिश की गई । इसके बाद, पुलिस टीम ने एनवाईपीडी बम दस्ते के साथ मिलकर बम की खोजबीन की। सीएनएन के ब्रायन स्टाल्टर और डॉन लेमन ने बिल्डिंग के बाहर पूरी घटना का प्रसारण जारी रखा। लेमन ने लाइव-प्रसारण के दौरान कहा कि फायर-अलार्म बजने के साथ ही बिल्डिंग को खाली करने की घोषण लाउडस्पीकर से की गई। गौरतलब है कि अक्तूबर महीने में कच्चे पाइप बम के एक संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद भी बिल्डिंग को आंशिक रूप से खाली कराया गया था
