ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी पहली शादी की सालगिरह पर ऑस्ट्रेलिया में साथ होंगे। 11 दिसंबर को दोनों अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सिरी सेलिब्रेट करेंगे। अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन अनुष्का को एडिलेड स्टेडियम में देखा गया।

अनुष्का ने ब्लू और व्हाइट स्ट्राइप ऑफशोल्डर गाउन पहन रखा है। मैच के पहले दिन अनुष्का नजर नहीं आई थीं, लेकिन दूसरे दिन वो मैदान में देखी गईं। भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाए। विराट पहली पारी में महज तीन रन पर आउट हो गए थे। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाला। ऑस्ट्रेलिया ने 177 रनों तक सात विकेट गंवा दिए हैं।भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा पहले दिन के हीरो रहे और 123 रन बनाकर दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए। दूसरे दिन आर अश्विन ने तीन, जबकि ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up