ईंधन के दाम गुरुवार को फिर घटने से दिल्ली में पेट्रोल इस साल जनवरी के बाद और डीजल मई के बाद के निचले स्तर पर आ गया है। इंडियन ऑयल के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 40 पैसे सस्ता होकर 71.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल 43 पैसे सस्ता होकर 65.96 रुपये प्रति लीटर बिका।
वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 39 पैसे और डीजल की 46 पैसे घटकर क्रमश: 73.36 रुपये और 67.69 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 39 पैसे घटकर 73.36 रुपये पर और डीजल 43 पैसे सस्ता होकर 67.69 रुपये प्रति लीटर रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 42 पैसे और डीजल में 46 पैसे की कटौती की गई तथा ये क्रमश: 73.99 रुपये और 69.63 रुपये प्रति लीटर पर रहे।