भारत और ऑस्ट्रेलिया (india vs australia live score) के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की है। इस दौरान ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक खास फिफ्टी जड़ डाली। कप्तान टिम पेन का विकेट लेते ही ईशांत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए। इस टेस्ट से पहले ईशांत शर्मा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 टेस्ट विकेट थे।
ईशांत ने पहले ही ओवर में एरन फिंच को क्लीन बोल्ड करके 49 विकेट पूरे किए थे और टिम पेन के विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों का पचासा जड़ डाला। ऑस्ट्रेलिया दूसरी ऐसी टीम है जिसके खिलाफ ईशांत ने 50 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वो 56 टेस्ट विकेट ले चुके हैं।
ईशांत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों में 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने जैक्स कालिस को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 28 मैचों में ये कारनामा किया था। कर्टनी वॉल्श और जे ब्रिग्स इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 पारियों में 50 विकेट ले लिए थे। वहीं टी गोबार्ड ने 18, गैरी सोबर्स ने 19 और डब्ल्यू बार्नेस ने 20 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 विकेट का आंकड़ा छुआ।