रोहित शर्मा ने छक्कों का बनाया खास रिकॉर्ड लेकिन सहवाग से रह गए पीछे

भारत और ऑस्ट्रेलिया (india vs australia live match) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम मुश्किल में फंसी हुई थी और 41 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे, जब रोहित शर्मा क्रीज पर आए। रोहित ने पुजारा के साथ मिलकर 45 रनों की साझेदारी निभाई, जिसमें से 37 रन खुद बनाए। रोहित ने इस दौरान 61 गेंदों का सामना किया और दो चौके और तीन छक्के जड़े।

ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली, लेकिन वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। 2003 में सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में पांच छक्के जड़े थे, जबकि 2008 में सचिन ने एक पारी में तीन छक्के ठोके थे।

ind vs aus 1st test: कमिंस की बंपर गेंद पर रोहित का छक्का नहीं देखा तो क्या देखा- video

ind vs aus: सुपरमैन स्टाइल में ख्वाजा ने लपका विराट का कैच, देखें video

रोहित ने भी इस पारी में तीन छक्के जड़े और इस खास लिस्ट में शामिल हो गए। रोहित को हनुमा विहारी पर तरजीह देकर प्लेइंग इलेवन में चुना गया था। दक्षिण अफ्रीका में खराब बल्लेबाजी के बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में नहीं चुना गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सके। रोहित अच्छे टच में तो दिखे लेकिन नाथन लायन की गेंद पर लय खो बैठे और मार्कस हैरिस को कैच थमाकर पवेलियन लौटे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up