बिग बॉस’ के बाद अब सलमान जल्द ही एक नए टीवी शो ‘दस का दम’ में दिखाई देंगे। यह शो दोबारा 10 साल बाद टीवी पर आ रहा है। इससे पहले 2008 में आया था। हालांकि इस बार यह एक नए अंदाज में नजर जाएगा। खबरों के मुताबिक, इस शो के लिए सलमान करीब 78 करोड़ रुपए ले रहे हैं। एक वेबसाइट से बातचीत में चैनल के बिजनेस हेड दानिश खान से जब सलमान की फीस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं तिरछे सवालों का तिरछा ही जवाब देता हूं।
जब दानिश से सवाल किया गया कि क्या इस गेम शो को सलमान अपने ही स्टाइल में खेलेंगे तो उन्होंने कहा- ये बात 100 परसेंट गलत है। ऐसा कुछ नहीं है। – इससे ये बात तो साफ है कि सलमान को इस शो के फॉर्मेट के मुताबिक ही चलना होगा। हालांकि दानिश के गोलमोल जवाब के बाद ये श्योर नहीं है कि सलमान को 78 करोड़ रुपए ही मिलेंगे। बता दें कि यह शो सोनी चैनल पर 4 जून से शुरू होगा