मुल्लांपुर बद्दी रोड पर गन प्वाइंट पर कार लूटने का मामला चौबीस घंटे बीतने के बाद हल भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर लुटेरों ने शहर में दहशत मचा दी। आरोपी हाई अलर्ट के बीच सेक्टर-80 से एक जूस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से मारपीट कर गन प्वाइंट पर कार छीनकर फरार हो गए। इससे एक बार फिर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए पुलिस नाकों की पोल खुल गई है।
सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी कुलदीप सिंह चहल समेत सभी उच्च अधिकारी पहुंच गए। साथ ही पीड़ित के बयान लेकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें इलाके में जांच में जुट गई हैं। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-104 स्थित ताज टावर निवासी मोहित कुमार अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सेक्टर-79-80 की डिवाइडिंग रोड पर वेब एस्टेट के पास अंडे लेने के लिए रुके थे।
जैसे ही वह अपनी कार में वापस जाकर बैठने लगे तभी वहां पर तीन युवक पहुंच गए। उन्होंने उसे कार की खिड़की भी बंद नहीं करने दी। साथ ही उसे नीचे उतार लिया। इसके बाद एक युवक ने उससे मारपीट शुरू कर दी। उसकी टांग पर हमला किया। इसके बाद उसके साथ आए दो साथियों ने उस पर पिस्तौल तान दी और कार छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
सूचना पर मौके पर एसएसपी समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए। साथ ही मामले की जांच शुरू की गई। वहीं, एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं। जल्दी ही आरोपी काबू कर लिए जाएंगे।