शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ खुले। वहीं रुपया भी तीन माह के उच्चतम स्तर पर खुला। अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं किए जाने के संकेत देने से शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली।
सेंसेक्स जहां 280 अंकों की तेजी के साथ 36000 के पार पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी 70 अंकों की मजबूती के साथ 10,800 के स्तर के करीब पहुंच गया। यस बैंक का स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इस हिसाब से इसका शेयर सबसे ज्यादा गिर गया। ओएनजीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजी, कोल इंडिया और टेक महिंद्रा में 1 से 2.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
फेड चेयरमैन के पॉलिसी में नरमी के संकेत देने से अमेरिकी बाजार जोश में आ गए हैं। कल के कारोबार में डाओ 617 अंक चढ़कर बंद हुआ। उधर कच्चे तेल में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रेंट का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसला गया है। अमेरिका में भंडार बढ़ने से क्रूड पर दबाव बना है। क्रूड के उत्पादन कटौती पर 6 दिसंबर को ओपेक देशों की बैठक होनी है।
तीन माह के उच्चतम स्तर पर रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। रुपया 51 पैसे की शानदार बढ़त के साथ 70.11 के स्तर पर खुला है जो 28 अगस्त के बाद का शीर्ष स्तर है। फिलहाल यह 69 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।