इलाहाबाद के करेली में अबूबकर मस्जिद के पास सोमवार को एक शख्स ने अपनी बीवी, मासूम बेटी और ससुर की गला रेतकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने तफ्तीश की और शक के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
करेली निवासी सलमा बेगम ने मोहम्मद उस्मान उर्फ सौरभ चौरसिया से प्रेम विवाह किया था। वह करेली में किराए पर पति व पांच साल की बेटी आईना के साथ रहती थी। कुछ माह पहले सलमा के अब्बा मोहम्मद युनूस भी बेटी के पास आ गए। सोमवार दोपहर सलमा की बहन उससे मिलने पहुंची तो पता चला कि तीनों की हत्या कर दी गई।
वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सलमा के पति मोहम्मद उस्मान को बुलाकर पुलिस ने पूछताछ की। कुछ घंटे की पूछताछ के बाद एसएसपी ने वारदात का खुलासा करते हुए दामाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि सोमवार को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में मोहम्म्द उस्मान ने एक-एक करके तीनों की हत्या कर दी।