ind vs aus: जानिए टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। इस सीरीज का क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराने का सपना टीम इंडिया कई सालों से देख रही है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है। इस बार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के बिना ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उतरेगा ऐसे में भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि सालों पुराना सपना सच हो जाए।

चलिए एक नजर डालते हैं सीरीज के शेड्यूल पर, कब-कब, कौन-कौन से मैच कहां-कहां खेले जाने हैं…

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

6-10 दिसंबर, पहला टेस्ट मैच, एडिलेड ओवल, सुबह 5:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)

14-18 दिसंबर, दूसरा टेस्ट मैच, पर्थ स्टेडियम, सुबह 7:50 बजे से (भारतीय समयानुसार)

26-30 दिसंबरः तीसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सुबह 5:00 बजे से (भारतीय समयानुसार)

3-7 जनवरीः चौथा टेस्ट मैच, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सुबह 5:00 बजे से (भारतीय समयानुसार)

दोनों टीमें इस प्रकार हैंः

भारतः विराट कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, रवि अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

ऑस्ट्रेलियाः टिम पेन, पैट कमिंस, एरन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, क्रिस टरमेन।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up