होमदेश राजस्थान कैडर सुनील अरोड़ा होंगे नए मुख्य चुनाव आयुक्त,

चुनाव आयोग (Election Commission) में वरिष्ठ चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) होंगे। वह 2 दिसंबर को कार्यभार संभालेंगे। मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।
मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस सुनील की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बता दें कि तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में अशोक लवासा दूसरे चुनाव आयुक्त हैं।

सूत्रों ने बताया कि अरोड़ा आयोग की जिम्मेदार ऐसे समय संभालने जा रहे हैं जब  राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव चल रहे हैं। इन चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इससे पहले चुनाव के बीच में मुख्य चुनाव आयुक्त का प्रभार 2009 में नवीन चावला ने संभाली थी। उन्होंने एन. गोपालस्वामी के सेवानिवृत्त होने पर कार्यभार संभाला था। तब लोकसभा के चुनाव हो रहे थे।

नौकरशाही का लंबा अनुभव 
-अरोड़ा केंद्र सरकार में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं।
– वह सूचना एवं प्रचारण मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमविभाग के सचिव रहे
– वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे अहम विभागों और मंत्रालयों में भी अपनी सेवाएं दी
– नागरिक उड्डयन मंत्रालय में भी संयुक्त सचिव और एयर इंडिया के सीएमडी भी रह चुके हैं

कौन हैं सुनील अरोड़ा?

-सुनील अरोड़ा साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है।
– वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं।
– वह साल 1999-2002 के दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर चुके हैं।
– वह पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं, इसमें दो साल तक वह अतिरिक्त प्रभार में थे जबकि तीन साल तक उनके पास कंपनी का पूर्णकालिक प्रभार था।
– वह राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जैसे जिलों में तैनात रह चुके हैं।
– वह वर्ष 1993-1998 के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव पद पर थे।
– वह वर्ष 2005-2008 के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे।
– वह राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क, उद्योग एवं निवेश विभागों में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up