सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है कि सेना सिर्फ एक आवाज पर कार्रवाई करने के लिए तैयार है और अब कभी ऐसी स्थिति पैदा नहीं होगी जब सेना 26/11 जैसे बड़े आतंकवादी हमले का मुकाबला ना कर सके। रावत ने कहा कि सेना अब सरकार से मिले निर्देशों के आधार पर कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इंडिया टुडे पत्रिका को दिए साक्षात्कार में रावत ने कहा कि अगर हमसे कोई कार्रवाई करने को कहा गया तो हम तैयार हैं और हममें वह क्षमता है। ऐसे में कभी भी ऐसी कोई स्थिति नहीं होगी जहां आपके पास बड़े आतंकवादी हमलों से निपटने का विकल्प ना हो। रावत इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि अगर 26/11 जैसा कोई और हमला हुआ तो सेना की जवाबी कार्रवाई क्या होगी।
घाटी में जवानों के सिर काटे जाने के संबंध में सवाल करने पर रावत ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है, पंचायत सदस्यों के मकान और स्कूल भवन जलाए हैं।
निशाने पर दिल्ली : राजधानी के 5 बड़े बाजारों पर आतंकियों की नजर
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के तीन आतंकियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि संगठन प्रमुख आदिल ठोकर ने दिल्ली के पांच महत्वपूर्ण बाजारों के बारे में जानकारी हैरिस मुश्ताक खान से मंगाई थी। हैरिस दिल्ली प्रवास के दौरान राजधानी से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने को तैयार हो गया था।
हालांकि, उस वक्त उसे मालूम नहीं था कि आखिरकार उसके साथ दोस्ती करने वाले सरगना आदिल का दिल्ली को लेकर आखिर साजिश क्या है। वह जब दिल्ली से जम्मू पहुंचा तब उसे पता चला कि आदिल दिल्ली में आतंकी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा है।