टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव से बहुत खुश हैं। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जीतने के बाद विराट ने कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की।
मैच के बाद कुलदीप यादव के साथ फोटो शेयर करते हुए विराट ने लिखा, ‘इस खिलाड़ी को और बाकी टीम को एकसाथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा लगता है। अब टेस्ट सीरीज के लिए तैयार।’ ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी20 मैच में भारत के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था।
कप्तान विराट कोहली ने 41 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस मेथड से चार रनों से जीत लिया था। इसके बाद दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। कुलदीप यादव ने आखिरी टी20 मैच में चार ओवर में महज 19 रन दिए और एक विकेट भी लिया। कुलदीप ने कप्तान की इस पोस्ट पर जवाब दिया, ‘शुक्रिया कप्तान और आपको आपकी शानदार पारी के लिए बधाई।’ भारत को अब चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाना है। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।