सोमवार को महीने के आखिरी कारोबारी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा उछला, वहीं निफ्टी भी 10600 के करीब पहुंच गया। रुपये में मजबूती से तेल कंपनियों के स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली।
सेंसेक्स 156 अंकों की तेजी के साथ 35,137 के स्तर पर और निफ्टी 51 अंकों के उछाल के साथ 10,578 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। क्रूड की कीमतों में पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों की अच्छी शुरुआत हुई। पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आई है।
बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 26,122 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो बीपीसीएल लगभग 3 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स 2.9-1 फीसदी तक चढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, कंसाई नेरोलैक, व्हर्लपूल, डालमिया भारत और हुडको 5.5-1.6 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में इंडोको रेमेडीज, कोहिनूर फूड्स, एलटी फूड्स, ओरिकॉन एंटरप्राइजेज और डेक्कन सीमेंट 10.6-5.25 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
70.30 पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 21 पैसे की मजबूती के साथ 70.30 के स्तर पर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपये में पिछले कारोबारी दिन भी जोरदार बढ़त देखने को मिली थी और डॉलर के मुकाबले रुपया 78 पैसे बढ़कर 70.67 के स्तर पर बंद हुआ था।