बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी नई रिलीज हुई फिल्म ‘रेड’ के लिए काफी सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। फिल्म बीते शुक्रवार ही रिलीज हुई हैं और पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। पद्मावत के बाद इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है। इसमें अजय के साथ इलियाना भी नजर आ रही हैं। दोनों की कैमिस्ट्री स्क्रिन पर काफी पसंद की जा रही है। इस बीच अजय देवगन का पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर दिया गया बयान भी काफी चर्चा में है। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने कहा है कि जब तक भारत-पाक के रिश्ते सुधर नहीं जाते, तब तक भारतीय कलाकारों को पड़ोसी देश के कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहिए।
भारत और पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम करने को लेकर लगातार बॉलीवुड कलाकार अपने विचार व्यक्त करते आए हैं। इसी मुद्दे पर अजय देवगन ने कहा कि जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधर नहीं जाते भारतीय कलाकारों को पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहिए। यह समस्या सुलझ नहीं जाती, तब तक हमें कोई सहयोग नहीं करना चाहिए और यह मात्र गानों तक शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि हां जब बात नुसरत फतेह अली खान की आती है, तो वह भारत-पाकिस्तान के रिश्तों से मेरे लिए ऊपर हैं।