साल 1952 में आयोजित पहली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सेकेंड रनरअप रहीं डेसी मवराकी का एथेन्स में 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह ग्रीस की रहने वाली थीं। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ग्रीस की राजधानी एथेन्स में पहली बार इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
मवराकी को सबसे खूबसूरत ग्रीस महिला का वोट मिला था। सम्मेलन का आयोजन सिन्टेग्ना स्क्वायर स्थित लग्जरी होटल में किया गया था।
इस सम्मेलन में तत्कालीन ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर पेपोस और एथेनियन की हाई सोसाइटी ने शिरकत की थी। मवराकी को प्रसिद्ध यूनानी अभिनेत्री, गायक और राजनेता मेलिना मेर्कौरी द्वारा होस्ट किया गया था।